बैतूल गंज इलाके में मिली लाश: 4 दिन पहले भोपाल जाने की कहकर घर से निकला; पिता ने कहा- शराबी था बेटा

[ad_1]
बैतूलएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

शहर के उपनगरीय क्षेत्र बैतूल गंज में एक टॉकीज के पास युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। युवक की शिनाख्त हो गई है। वह चार दिन पहले घर से निकला था, तब से उसका कोई पता नहीं था। पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेजा है। मृतक की मृत्यु के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
आज गंज इलाके में कुछ लोगों ने युवक की लाश कांति शिवा टाकीज के पास पड़ी देखी। जिससे इलाके में सनसनी फेल गई। इस मामले में तुरंत बैतूल गंज पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर इसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। इस दौरान मृतक की पहचान गर्ग कॉलोनी निवासी महेंद्र पाटनकर (35) के रूप में हुई।
बताया जा रहा है की युवक 4 दिन पहले भोपाल जाने का कहकर घर से निकला था। उसके बाद से उसका घर से कोई संपर्क नहीं हुआ था। उसकी मौत कैसे हुई, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। मौत का वास्तविक कारण पीएम रिपोर्ट में ही सामने आ सकेगा। पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है।
शराब पीने का आदी था युवक- पिता
मृतक के पिता घनश्याम पाटनकर ने बताया कि युवक शराब पीने का आदी था। कुछ दिन पहले उसका एक्सीडेंट भी हुआ था, जिसमें उसका हाथ टूट गया था। वह कोई कामकाज नहीं कर रहा था।
Source link