मेगा तैयारी: शहर में वीआईपी के आने से पहले आवारा पशुओं को पकड़ने की कवायद, छह दिन में 300 पकड़े

[ad_1]
ग्वालियर31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन व नगर निगम अमला अलर्ट मोड पर।
एयरपोर्ट शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे केंद्रीय मंत्री अमित शाह और उनकी अगवानी के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित प्रदेश सरकार के मंत्रियों की यात्रा को देखते हुए नगर निगम ने आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया है।
पिछले छह दिन से सुबह से रात तक लगातार आवारा पशुओं को पकड़ने का काम किया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को 46 गाय और सांड तथा 21 आवारा कुत्तों को पकड़ा गया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार पिछले छह दिन में 300 आवारा पशुओं को पकड़ा गया है।
उधर, लोगों का आरोप है कि निगम अमले की धरपकड़ से परेशान पशुओं ने भी स्थान बदलना शुरू कर दिया है। आवारा पशुओं का जमावड़ा रात में शहर की अधिकांश प्रमुख सड़कों पर रहता है, लेकिन निगम का अमला फिलहाल दूसरे स्थानों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है।
लंंपी वायरस के संदिग्ध पशुओं को सेंटर भेजा: आवारा पशुओं को पकड़ने के अभियान के दौरान निगम अमले ने लंपी वायरस के संदिग्ध पशुओं को भी बंधौली और बरैठा में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर भेजने का काम किया है। मदाखलत के नोडल अधिकारी केशव चौहान के अनुसार पिछले छह दिनों में पकड़े गए 300 आवारा पशुओं में से 150 पशु लंपी वायरस के संदिग्ध हैं। ऐसे में उन्हें निर्धारित सेंटरों पर भिजवाया जा रहा है।
पार्षद ने लिखा पत्र- वाहनों को सेनीटाइज कराएं
भाजपा पार्षद अपर्णा पाटिल ने निगमायुक्त किशोर कन्याल को पत्र लिखकर गौवंश को ले जाने वाले वाहनों को सेनीटाइज करने का आग्रह किया है। उनका कहना है कि आवारा पशुओं को पकड़ने का काम जिन वाहनों से किया जा रहा है, उन्हीं वाहनों से लंपी वायरस के संदिग्ध पशुओं को भी ले जाया जा रहा है।
ऐसे में स्वस्थ्य पशुओं के संक्रमित होने की आशंका है। ऐसे में छोटी सी लापरवाही संक्रमण को बढ़ा सकती है। बेहट में बना चौथा आइसोलेशन सेंटर: लंपी वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिले में 4 गौशालाओं को अगले 10 दिन में शुरू करने का अल्टीमेटम दिया गया है।
बुधवार को जिला पंचायत के सीईओ आशीष तिवारी ने लंपी वायरस की व्यवस्थाओं को लेकर बुलाई समीक्षा बैठक में कहा कि तिवारी ने बताया कि बंधौली, बरेठा और लदवाया के बाद बेहट में एक आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है।
Source link