मूंदी में यात्रियों से भरा टेम्पो पलटा, 9 घायल: सामने से अचानक दिखा वाहन तो संतुलन बिगड़ा, सातमोहनी के दो लोग खंडवा रेफर

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- When The Vehicle Suddenly Appeared From The Front, The Balance Was Disturbed, Two People Of Satmohani Referred Khandwa
खंडवा16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया।
खंडवा के मूंदी में यात्रियों से भरा एक टेम्पो पलटा गया। अंधेरे में लाइट की रोशनी कमजोर होने से सामने से आता वाहन नहीं दिखा। खरकली नदी के पास टेम्पो चालक ने अचानक संतुलन खो दिया। 9 लोग घायल हुए हैं, सातमोहनी निवासी दो लोगों की हालत गंभीर है। जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
बताया जाता है कि टेम्पो मूंदी से गुलगांव जा रहा था। इसमें बैठे यात्रियों ने बताया कि टेम्पो में लाईट बेहद कम था। सामने से अचानक गाड़ी आती दिखी तो वाहन चालक अपना नियंत्रण खो बैठा। जिसके चलते यह टेम्पो पलटी खा गया। घायलों को मूंदी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती किया गया है। ज्योति पति जितेंद्र सातमोहनी एवं भीमसिंह चुन्नीलाल सातमोहनी को खंडवा रेफर किया गया है। जबकि सिमरन कन्हैया, पिंकी कन्हैया, दीपक मयाराम, लीला नरसिह, रामकन्या भूरा सभी निवासी सातमोहनी का मूंदी में उपचार है। गुलगांव रैयत के गुलाब कलम का भी मूंदी सीएचसी में उपचार हो गया है। इन्हें हल्की चोट लगी थी। सूचना पर मूंदी पुलिस मौके पर पहुंची। अस्पताल में मरीजों से पूछताछ कर मामले को जांच में लिया है।
Source link