मूंगफली समझकर खाए अरंडी के बीज, 4 बीमार: दमोह जिला अस्पताल में किया भर्ती, इलाज के बाद सभी की हालत सामान्य

[ad_1]
दमोह25 मिनट पहले
दमोह के पिपरिया गांव में खेत कटाई कर रहे 4 मजदूरों ने मूंगफली का दाना समझकर अरंडी के बीज खा लिए। कुछ देर बाद इन्हें उल्टियां होने लगीं और चक्कर आने लगे। हालत बिगड़ने पर पड़ोस के लोग इन चारों को रविवार रात जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
साथ में कटाई कर रहे संतोष रजक ने बताया कि उड़द की कटाई चल रही थी। दीपक, मनोज, सोनू और साधना भी कटाई कर रहे थी। खेत में ही अरंडी के बीज पड़े थे। इन लोगों को लगा कि यह मूंगफली के दाने हैं। उन्होंने उन बीज को उठाकर खा लिया। कुछ देर बाद उन्हें नशा हुआ और उल्टियां होने लगी। हालत बिगड़ी तो चारों को अस्पताल लेकर आए अस्पताल में सभी को भर्ती किया। उनकी हालत में काफी सुधार है।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us