मुरैना-श्योपुर मार्ग पर छाबर गांव के पास हादसा: अज्ञात वाहन ने मारी बाइक को टक्कर, पिता-पुत्र गंभीर घायल, रैफर

[ad_1]
श्योपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

श्योपुर में शनिवार की शाम करीब 7:30 बजे अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए मुरैना जिले के सबलगढ़ नगर के अस्पताल के लिए रैफर किया गया है।
मामला मुरैना-श्योपुर मुख्य मार्ग पर छाबर गांव के पास का है। बताया गया है कि अगरा सहराना निवासी रमेश आदिवासी अपने बेटे बल्लू आदिवासी के साथ बाइक पर सवार होकर शनिवार की रात करीब 7:15 बजे अपने रिश्तेदार के यहां श्यामपुर जा रहे थे। तभी छाबर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी वाहन चालक मौके से फरार है।
बीरपुर थाना प्रभारी हिमांशु भार्गव का कहना है कि एक्सीडेंट से जुड़ी कोई शिकायत उनके पास नहीं आई है। अगर इस तरह की कोई शिकायत आएगी तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Source link