मुरैना में दो सगे भाइयों पर हमला: चुनावी रंजिश को लेकर आधा दर्जन लोगों ने किया घायल

[ad_1]
मुरैना36 मिनट पहले
मुरैना के देवगढ़ क्षेत्र के विण्डवा गुलाबपुरा गांव में दो सगे भाइयों पर आधा दर्जन लोगों ने हमला बोल दिया। इस हमले में दोनों भाई गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज चल रहा है। बता दें, कि विणडवा गुलाबपुरा गांव निवासी रामअवतार पुत्र हुब्बालाल व्यास और उनके छोटे भाई रामप्रकाश व्यास अपने खेत की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वे लोग गांव के ही रामनरेश सिकरवार के घर के सामने से निकले, उसी दौरान चुनावी रंजिश को लेकर रामनरेश सिकरवार, गुलशन सिकरवार, रोहित सिकरवार, मोहित सिकरवार, सत्यम सिकरवार तथा अमित सिकरवार ने मिलकर दोनों भाइयों को पहले गालियां देना शुरु कर दीं तथा बाद में लाठी डंडे लेकर पीटने लगे।

अस्पताल में घायल
पूरे गांव में मचा हो हल्ला
लाठी-डंडों से दोनों भाइयों को पीटने की घटना पर पूरा गांव एकत्रित हो गया। गांव के लोग दोनों भाइयों को लेकर देवगढ़ थाने पहुंचे और वहां उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
जिला अस्पताल लेकर आए परिजन
इस लड़ाई में दोनों भाई गंभीर रुप से घायल हो गए थे। दोनों के परिजन उन्हें तुरंत एम्बूलेंस से जिला चिकित्सालय लेकर आए। यहां चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज जारी है।
Source link