मुरैना में गुमटियों पर बिक रही अवैध शराब: स्टिंग ऑपेरशन में खुलासा, 80 रुपए का पौवा 100 रुपए में बिक रहा खुलेआम

[ad_1]

मुरैना37 मिनट पहले

मुरैना में अवैध शराब का कारोबार चरम पर है। दीपावली पर यह कारोबार अपने शवाब पर पहुंच चुका है। यहां हर गुमटी पर देशी शराब का पौवा मिल रहा है। यहां 100 रुपए में शराब का पौवा दिया जा रहा है। दैनिक भास्कर की टीम ने जब जिले के पहाड़गढ़ कस्बे में मामले की पड़ताल की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया। देखने वाली बात यह है कि एक तरफ मुरैना पुलिस जिले में अवैध शराब की खरीद-फरोख्त पर पूरी तरह से लगाम लगाने की बात कह रही है वहीं दूसरी तरफ जिले में पड़ताल में सामने आया है कि पहाड़गढ़ पुलिस थाने से चंद मीटर की दूरी पर शराब खुलेआम बेची जा रही है।
बता दैं, कि दैनिक भास्कर की टीम जब पहाड़गढ़ पहुंची तो देखा कि वहां पर अवैध शराब का कारोबार चरम पर है। लोग गुमठियों से शराब खरीदकर अपने घर ले जा रहे हैं। टीम के सदस्यों ने जब एक गुमठी पर जाकर देशी शराब के लाल पौवा की मांग की तो दुकानदार ने तुरंत दुकान में सामने ही रखे कनस्तर में देशी लाल शराब का पौवा निकालकर थमा दिया। उस पर जब रेट लिखी देखी तो 80 रुपए के लगभग थी और दुकानदार उसके 100 रुपए मांग रहा था। जब उससे पूछा कि इतनी महंगी शराब क्यों दे रहे हो, उस पर तो कम रेट लिखी है तो वह बोला कि पहाड़गढ़ में चाहे किसी भी गुमठी पर चले जाओ सभी जगह 100 रुपए का ही पौवा मिलेगा। दैनिक भास्कर की टीम ने जब अन्य गुमठियों पर पड़ताल की तो वहां भी शराब के पौवे की कीमत 100 रुपए ही मिली।

मुरैना पुलिस का नशा मुक्ति अभियान का पोस्टर

मुरैना पुलिस का नशा मुक्ति अभियान का पोस्टर

मुख्यमंत्री को गुमराह कर रही मुरैना पुलिस
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ तौर पर सभी जिले को पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि उनके जिले में अवैध रुप से शराब नहीं बिकनी चाहिए लेकिन मुरैना जिले के पुलिस प्रशासन को इससे कोई लेना देना नहीं है। यहां मुख्यमंत्री के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाते हुए अवैध शराब का कारोबार बदस्तूर जारी है।

दूसरी गुमठी में रखा फ्रिज जिसमें रखे पौवे

दूसरी गुमठी में रखा फ्रिज जिसमें रखे पौवे

जिले में बन रही शराब
इस बात से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है कि अवैध शराब का कारोबार जिले में नहीं हो रहा हो। यहां के कई गांव इस बात के लिए कुख्यात हैं। इन गांवों में अवैध रुप से कच्ची शराब बनाई जाती है। यहां गांव का गांव लहान से शराब बनाता है। इस बात का प्रमाण यह है कि यहां 8 माह पहले मुरैना पुलिस ने कार्रवाई की थी तो कुछ गांवों में लोगों के खेत व घरों तक में शराब व लहान से भरे ड्रम पाए गए थे।

यहां भी बिकती है शराब

यहां भी बिकती है शराब

15 लोगों की हो चुकी है जहरीली शराब पीने से मौत
मुरैना जिले जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बात को लगभग डेढ़ वर्ष ही बीता है। लेकिन इसके बावजूद यहां अवैध शराब के बेचने व बनाने में अभी तक पूरी तरह से पाबंदी नहीं लगी है।
इस प्रकार होती सप्लाई
मुरैना जिले में उत्तर प्रदेश व राजस्थान से अवैध शराब की सप्लाई की जाती है। वहां बनाई गई शराब यहां बेची जाती है। यह शराब चंबल नदी के रास्ते नावों से तथा धौलपुर मार्ग से कारों में भरकर लाई जाती है।
दीपावली पर गांवों में खुलेआम कारोबार
दीपावली के त्योहार पर शराब का अवैध कारोबार जिले के गांव-गांव में चल रहा है। यहां कई घरों से सीधे शराब की सप्लाई की जा रही है। अगर मुरैना पुलिस गंभीरता दिखाए तो गांवों में लोगों के घरों में अवैध शराब के जखीरे देखे जा सकते हैं।

80 का पौवा 100 रुपए में बताता दुकानदार

80 का पौवा 100 रुपए में बताता दुकानदार

बेरोजगारी दूर करने का बना जरिया
नाम न छापने की शर्त पर दैनिक भास्कर की टीम को ग्रामीणों ने बताया कि लोगों के पास रोजगार नहीं है। दीपावली का त्योहार है। लोगों के खर्च बढ़ गए हैं। इसलिए बेरोजगार लोग सस्ती दर पर शराब खरीद लाते हैं और उसे बेचते हैं। हर पौवा पर 20 रुपए व बोतल पर पचास रुपए अधिक कीमत पर बेचने पर उनका त्योहार मन जाता है। यह धंधा पूरे जिले में गांव-गांव पनप चुका है।
सामने आई पुलिस की मिलीभगत
इस मामले में जब गहराई से पड़ताल की गई तो पहाड़गढ़ पुलिस थाने की मिलीभगत सामने आई है। थाने से चंद मीटर की दूरी पर अवैध शराब की खुलेआम खरीद-फरोख्त हो रही है और पुलिस को इस बात का पता ही नहीं है।
कहते हैं थाना प्रभारी
हमें इस बात की जानकारी नहीं है कि हमारे क्षेत्र में अवैध शराब बिक रही है। अगर आप बता रहे हैं तो, मैं इस मामले को दिखवा लेता हूं।
धर्मेन्द्र गौर, थाना प्रभारी, पहाड़गढ़, मुरैना

कहते हैं पुलिस अधीक्षक
अगर पहाड़गढ़ में अवैध शराब बिक रही है तो उस मामले में जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।
आशुतोष बागरी, पुलिस अधीक्षक, मुरैना

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button