मुरैना पुलिस की दबंगई: महिला आरक्षक ने पेन्ट की दुकान मालिक को पीटा, SP ने किया लाइन अटैच

[ad_1]
मुरैनाएक घंटा पहले
मुरैना की कैलारस पुलिस की एक आरक्षक की दबंगई का वीडियो सामने आया है। वीडियो में महिला आरक्षक एक पेन्ट की दुकान पर जाती है और दुकानदार के साथ मारपीट करती है। उसके बाद दुकानदार भी उसके साथ मारपीट करता है। दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो जाती है। यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो SP मुरैना ने महिला आरक्षक को तत्काल लाइन अटैच कर दिया है। बता दें, कि महिला आरक्षक कविता शर्मा कैलारस SDOP कार्यालय में पदस्थ हैं। दुकानदार के मुताबिक वे अपने भाई के साथ उसकी दुकान पर गईं और मुफ्त में पेन्ट की मांग की। जब दुकानदार ने मुफ्त में पेन्ट देने से इंकार कर दिया तो महिला आरक्षक को गुस्सा आ गया और वे अपना आपा खो बैठीं। उन्होंने उस महिला आरक्षक के साथ हाथापाई शुरु कर दी। उनके हाथापाई करने के बाद दुकानदार ने भी उन पर हमला बोल दिया और दोनों तरफ से मारपीट शुरु हो गई। मारपीट का यह घटनाक्रम दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया जिसे दुकानदार द्वारा बाद में वायरल कर दिया गया।

पीड़ित दुकानदार
पुलिस अधीक्षक ने किया लाइन अटैच
इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने महिला आरक्षक कविता शर्मा को इस मामले में दोषी पाते हुए लाइन अटैच कर दिया है।
कैलारस थाना प्रभारी नहीं दर्ज की रिपोर्ट
इस मामले में कैलारस थाना प्रभारी वेदेन्द्र कुशवाह की भूमिका पक्षपातपूर्ण बताई जा रही है। फरियादी के अनुसार घटना होने के बाद उन्होंने उसके( दुकानदार) के साथ न्याय नहीं किया और न ही महिला आरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज की। पीड़ित दुकानदार के अनुसार थाना प्रभारी ने कहा कि अगर रिपोर्ट लिखाएंगे तो दोनों तरफ से क्रास केस बनाया जाएगा। पुलिस इस मामले में क्रास केस बनाकर मामले को राजीनामे के लिए तैयार कर रही थी जो कि पीड़ित को कतई मंजूर नहीं था। लिहाजा पीड़ित थाना प्रभारी की बातों से निराश होकर एसपी ऑफिस पहुंचा और एसपी आशुतोष बागरी को पूरी बात बताई।
Source link