मुरमुंदा सरपंच अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ एक्शन मोड में

महिलाओं ने पकड़ी अवैध शराब बेचने वाले 3 आरोपियों को
गनेश्वर, राजेश तथा पिंटू नाम के 3 आरोपियों को शराब के साथ रंगेहांथों पकड़ा
अहिवारा। दुर्ग जिला अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के थाना नंदिनीनगर के ग्राम पंचायत मुरमुंदा के सरपंच परमानंद साहू ने अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ एक्शन मोड में है। गांव में अवैध शराब विक्रय पर प्रतिबंध लगाने ग्राम सभा का आयोजन कर उसके रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार किया था। आज महिलाओं ने अवैध शराब बेचने वाले 3 आरोपियों को 26 पौवा देशी मशाला के साथ रंगेहाथों पकड़ा। इनके द्वारा गांव में लंबे समय से अवैध शराब बेचा जा रहा था जिससे गांव का माहौल खराब होता जा रहा था।

ब्लॉक मुख्यालय धमधा से राजधानी को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग में बसे मुरमुंदा सामाजिक तथा राजनीतिक दृष्टिकोण से विकसित गांव में शामिल हो चुका है। यहां संदीपनी एकेडमी, डाइट, हायर सेकण्डरी स्कूल, शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र, डाकघर, सेवा सहकारी समिति सहित विभिन्न बैंक, मेडिकल स्टोर्स तथा सब्जी बाजार है। किंतु अवैध शराब बिक्री ने गांव के माहौल को खराब कर रखा है।
शिकायत करने के बाद थाने से अपराधी छूट जाते हैं और अपने अवैध कारोबार में फिर संलिप्त हो जाते हैं। कड़ी कार्यवाही नहीं होने से अपराधियों के हौसले बुलंद है। ग्रामीणों ने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। कार्रवाई नहीं होने पर मुरमुंदा चौक में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी