Chhattisgarh

कोहड़िया नहर में नहाने गए युवक की बहने से मौत, परिजनों में आक्रोश

कोरबा, 27 मार्च । जिले के कोहड़िया नहर में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। 17 वर्षीय अविनाश (दादू) नहर में नहाने गए थे, लेकिन गहरे पानी में चला जाने से वह बह गए। घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है।अविनाश अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था, लेकिन अनहोनी हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस और गोताखोर मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे परिजनों में आक्रोश है।

परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं स्थानीय लोग प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जता रहे हैं। खोजबीन जारी है, लेकिन अब तक युवक का पता नहीं चल सका है।

इस घटना ने पूरे इलाके को सकते में डाल दिया है। लोग प्रशासन से जवाब मांग रहे हैं कि आखिर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button