Chhattisgarh

मुख्य अभियंता ने किया निर्माणाधीन बिजली उपकेन्द्र का निरीक्षण

राजनांदगांव ,18 ,मई। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टी.के. मेश्राम ने नवीन जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के ग्राम वासड़ी में मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अन्तर्गत निर्माणधीन नये 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने इस उपकेन्द्र की प्रगति की जानकारी लेकर स्थापित किये जा रहे विद्युत उपकरणों एवं उपकेन्द्र से निकलने वाले फीडरों का अवलोकन किया।

इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता एस. के. शर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री एस. के. चन्द्राकर उपस्थित हुए।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा नये जिले मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के ग्राम वासड़ी में मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत 3 करोड़ 24 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले इस उपकेन्द्र में 3.15 एम.व्ही.ए. का नया पॉवर ट्रांसफार्मर, 25 कि0मी0 33 के.व्ही. एवं 5 कि.मी. 11 के.व्ही. की नई लाइन सृजित की जा रही है।

ग्राम वासड़ी में निर्मित होने वाले इस उपकेन्द्र के माध्यम से इस क्षेत्र 46 ग्रामों के लगभग 3056 उपभोक्ताओं को उच्च गुणावत्तापूर्ण विद्युत की सुविधा मिलेगी।

Related Articles

Back to top button