Chhattisgarh

मुख्यालय की 2 दिव्यांग महिलाओं को दिया गया सिलाई मशीन

महिलाओं ने प्रशासन का जताया आभार कहा जीविकोपार्जन में नहीं होगी परेशानी

दंतेवाड़ा। जिले के जरूरतमंद दिव्यांग या निर्धन महिलाओं को अपने पैरों में खड़ा कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। इस कड़ी में जिले की 2 दिव्यांग महिलाओं ने विगत दिवस अपनी इसी समस्या पर प्रशासन के समक्ष गुहार लगाया था। जिसे  कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए उप संचालक समाज कल्याण को निर्देशित किया था।

 

तत्संबंध में समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांग महिला पुष्पा सोनी, वार्ड क्रमांक 4, महावीर नगर गीदम एवं रीता सरकार, वार्ड क्रमांक 10, पुराना मार्केट बचेली को जीविकोपार्जन के लिए एक-एक नग सिलाई मशीन प्रदान किया गया। इस दौरान दोनों महिलाओं ने भावुकतापूर्ण जिला प्रशासन की इस संवेदनशील पहल पर साधुवाद दिया। आँखों में खुशी के भाव लेकर उनका कहना था कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि उनके इस मांग का शीघ्र समाधान हो पायेगा और वे तहे दिल से आभार व्यक्त करती है कि उनके गुजर बसर में कोई कठिनाई नहीं होगी। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उप संचालक संतोष टोप्पो, लिपिक सन्ना राम कुंजाम, मनोज मिश्रा उपस्थित थे।

https://www.instagram.com/reel/C-KwhdiCVkw/?utm_source=ig_web_copy_link

Related Articles

Back to top button