Chhattisgarh

अज्ञात रसूखदारों ने तहसीलपारा के सागौन वृक्ष को काटा

बीजापुर, 10 अक्टूबर। जिले के तहसील कार्यालय से 50 मीटर की दूरी पर तहसीलपारा में सागौन पेड़ की कटाई चर्चा का विषय बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि तकरीबन 01 वर्ष पहले जिला मुख्यालय में जनपद स्कूल के पीछे पांच सागौन पेड़ो की अवैध कटाई की गई थी। यह मामला भी शहर के रसूखदारों से जुड़ा हुआ था, अब तक उस मामले में किसी के ऊपर कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले में भी रसूखदारों से जुड़ा हुआ माना जा रहा है, इस पर कोई कार्रवाई होगी इसकी संभावना कम है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खसरा नंबर 972/1 में सागौन वृक्ष सीना ताने खड़ा था, लेकिन इस सागौन पेड़ की अवैध कटाई हो गई आखिर किसने इस सागौन वृक्ष को काटा इसकी जांच वन विभाग व इंद्रावती टाइगर रिजर्व विभाग की टीम कर रही है। इसकी जानकारी के बाद राजस्व विभाग के तहसीलदार व नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी भी घटना स्थल पर पहुंचकर मुआयना किए है। काटे गये सागौन वृक्ष की लकड़ी को वनविभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है।

बीजापुर बफर रेंजर विनोद तिवारी ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button