KORBA : दो आरोपितों से 98 हजार का सट्टा पकड़ाया, बालको पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई

कोरबा, 28 नवम्बर । ऑनलाइन सट्टा खेलाने और फोन-पे के माध्यम से च्वाईस सेंटर को ट्रांजेक्शन करने के मामले में बालको पुलिस व सायबर सेल की टीम ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि बालको थानांतर्गत रजगामार पुलिस चौकी के प्रेम नगर निवासी अर्पित अग्रवाल पिता अजय अग्रवाल 24 वर्ष के द्वारा महादेव ऐप में ऑनलाइन सट्टा खेलाने की सूचना मिली थी।

सूचना पर दबिश देकर अर्पित अग्रवाल को पकड़कर पूछताछ की गई। उसके द्वारा 98 हजार रुपये का ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप में खेलाकर जमा कराना पाया गया। साथ ही कोतवाली थानांतर्गत सीतामणी में संचालित एंजल च्वाईस सेंटर से 480 रुपये का ट्रांजेक्शन पाया गया। सायबर टीम ने च्वाईस सेंटर के संचालक उद्देश्य यादव पिता स्व. आरती लाल 25 वर्ष निवासी गोकुल नगर सीतामणी को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के कब्जे से एचपी कंपनी का लैपटॉप, मोबाइल, 98 हजार रुपए का सट्टा-पट्टी एवं दस्तावेज बरामद कर जप्त किया गया। दोनों के विरुद्ध धारा 4 (क) सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Related Articles

Back to top button