मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel ने केंद्रीय बजट पर दिया बड़ा बयान…

रायपुर ,01 फरवरी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय बजट को पूरी तरह से निर्मम बताया है. उन्होंने केंद्रीय बजट से छत्तीसगढ़ को निराशा हाथ लगने की बात कहते हुए कहा कि इससे किसान, आदिवासी, किसी भी वर्ग को कुछ नहीं मिला है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेल बजट ज्यादा होने पर आशंका जताते हुए कहा कि रेलवे को कहीं निजी हाथों में तो नहीं सौंपेंगे?

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को नई ट्रेनों की उम्मीद थी. वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि जन अपेक्षाएं और आवश्यकतायें सागर सी थी, लेकिन राहत बूंद भर भी नहीं, महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रही जनता को बजट से निराश मिली है. वहीं देश के किसान, युवा, महिलाओं और आम जनता को फिर ठगा गया है.

Related Articles

Back to top button