डाक विभाग ने महाकाल लोक पर जारी किया आवरण: 15 रुपए में मिलेगा महाकाल लोक के फोटो वाला लिफाफा

[ad_1]

उज्जैनएक घंटा पहले

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर के पीछे नवनिर्मित श्री महाकाल लोक का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर को किया है। प्रधानमंत्री द्वारा आमजन को यह सौगात देने के बाद भारत सरकार के डाक विभाग ने भी श्री महाकाल लोक पर विशेष आवरण (लिफाफा) जारी किया है। आवरण का मूल्य 15 रूपए रहेगा।

भारतीय डाक विभाग द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर के पीछे नवनिर्मित श्री महाकाल लोक पर आधारित एक विशेष आवरण (लिफाफे ) का लोकार्पण गुरूवार को कार्यक्रम के दौरान जारी किया। मालवा संभाग डाकघर के प्रवर अधीक्षक एसके ठाकरे ने बताया कि भारत माता मंदिर परिसर में स्थित सभागृह में कलेक्टर आशीष सिंह एवं पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर क्षेत्र बृजेश कुमार ने यह विशेष आवरण जारी किया है। इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति के सहायक प्रशासक आरपी तिवारी, डाक विभाग के कर्मचारी, मंदिर के कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित थे। यह विशेष आवरण उज्जैन में राष्ट्रीय डाक सप्ताह 2022 के दौरान जारी किया गया है। प्रवर अधीक्षक ठाकरे ने बताया कि महाकाल लोक पर आधारित आवरण विशेष संग्रहणीय है। इसका मूल्य 15 रूपए रहेगा।

आवरण पृष्ट पर शिव प्रतिमाओं की छवि

डाक विभाग द्वारा जारी किए गए 15 रूपए मूल्य के नए आवरण(लिफाफे ) पर श्री महाकाल लोक में स्थापित की गई भगवान शिव की विभिन्न मुद्राओं वाली प्रतिमाओं के फोटो प्रकाशित किए गए है। प्रतिमाओं के चित्रों के नीचे श्री महाकाल लोक उज्जैन, मध्यप्रदेश लिखा गया है। यह आवरण देखने में सुंदर और संग्रहणीय है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button