Chhattisgarh

KORBA CRIME : देर रात्रि बुधवारी बाजार में जुआ फड़ में रेड, 03 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा, 1 नवम्बर। दिनाँक 31.10.2022 को देर रात्रि मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर पुलिस चौकी cseb कोरबा प्रभारी उप निरी.नवल साव द्वारा अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ बुधवारी बाजार अनिल इलेक्ट्रिकल के पास जुआ फड़ में दबीश देकर मौके पर जुआ खेलने वाले कुल 03 आरोपियों से नगदी रकम 2200/- जप्त कर गिरफ्तार किया गया है। मामले में गिरफ्तार आरोपीगण (01) नरेश कुमार श्रीवास पिता राजकुमार उम्र 40 साल (02) साहेबलाल चंद्रा पिता स्व. ननकी राम उम्र 50 साल एवं (03) यशवंत बरेठ पिता खेमलाल उम्र 35 साल सभी निवासी बुधवारी बाजार कोरबा के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अपराध क्र. 1061/22 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Related Articles

Back to top button