Chhattisgarh

मुख्यमंत्री साय आज 19 अप्रैल को जशपुर जिले एवं राजधानी के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज जशपुर जिले एवं राजधानी रायपुर के विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार श्री साय दोपहर 12:55 बजे मुख्यमंत्री निवास सिविल लाईन रायपुर से प्रस्थान कर 1:00 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड रायपुर आगमन एवं प्रस्थान, 2:15 बजे रक्षित पुलिस लाईन हेलीपैड जशपुर आगमन एवं प्रस्थान, 2:25 बजे सरना एथनिक रिजार्ट बालाछापर जशपुर नगर आगमन एवं 3:25 तक का समय आरक्षित रहेगा, 3:25 बजे सरना एथनिक रिजार्ट बालाछापर जशपुर नगर से प्रस्थान, 3:35 बजे रक्षित पुलिस लाईन हेलीपैड जशपुर आगमन एवं प्रस्थान, 4:50 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड रायपुर आगमन एवं प्रस्थान, 4:55 बजे मुख्यमंत्री निवास सिविल लाईन रायपुर आगमन एवं आरक्षित रहेगा।

रात्रि 7:50 बजे मुख्यमंत्री निवास सिविल लाइन रायपुर से प्रस्थान कर 8:00 बजे होटल बेबीलॉन कैपिटल वीआईपी चौंक रायपुर आगमन एवं रात्रि 8:00 बजे से 9:00 बजे तक का समय आरक्षित। 9:00 बजे होटल बेबीलॉन कैपिटल वीआईपी चौंक रायपुर से प्रस्थान कर 9:10 बजे मुख्यमंत्री निवास सिविल लाईन रायपुर आगमन एवं आरक्षित रहेगा।

Related Articles

Back to top button