वन भूमि पर बाउंड्री कर बो रखी थी फसल: शिवपुरी वन अमले ने बुलडोजर चलाकर 100 बीघा जमीन को कराया मुक्त

[ad_1]
शिवपुरी8 घंटे पहले
शिवपुरी जिले में लगातार वन विभाग के द्वारा अतिक्रामकों के द्वारा कब्जाई हुई वन भूमि को मुक्त कराने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। बीते रोज वन विभाग ने पुलिस और राजस्व की मदद से दबंग अतिक्रामकों के घर पर बुलडोजर चला कर वन भूमि को मुक्त कराया था। और मंगलवार को वन अमले द्वारा करेरा रेंज के खोड वन चौकी की वीरा बीट से भू माफियाओं के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाकर 100 बीघा वन भूमि को भू माफियाओं से मुक्त करा लिया है। भू माफियाओं के द्वारा वन विभाग की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को करेरा रेंजर अनुराग तिवारी के द्वारा मौके पर पहुंचकर राजापुर एवं खोड़ बन चौकी के स्टाफ के द्वारा अतिक्रमण को मुक्त कराया गया।
बाउंड्री कर के बो रखी थी वन भूमि में फसल
जानकारी के अनुसार खोड़ वन चौकी क्षेत्र के वीरा बीट में लगभग 15-20 अतिक्रामकों के द्वारा लगभग 100 बीघा वन भूमि पर पत्थर की बाउंड्री और बागड़ कर कर फसल बो रखी थी जिसे आज बन अमले ने मौके पर पहुंचकर नेस्तनाबूद कर दिया। रेंजर अनुराग तिवारी ने बताया कि कुछ अतिक्रामकों ने पहले से ही लगभग 40 से 50 बीघा वन भूमि पर कब्जा कर रखा था और हाल ही में कुछ नए अतिक्रामकों के द्वारा वन भूमि पर कब्जा कर लिया गया था जिसकी सूचना लगते की अमले ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रामकों के कब्जे से लगभग 100 बीघा वन भूमि को मुक्त करा लिया है।
Source link