नहाने के दौरान तालाब में डूबा बालक!: जुन्नारदेव के बुधवारा में दोस्तों के साथ नहाते वक्त डूबा किशोर, पुलिस कर रही मामले की जांच

[ad_1]
छिंदवाड़ा22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मढ़ई मेले में अपनी दादी के घर घूमने आया एक बालक की पानी में डूबने से मौत हो गई। दरअसल बुधवारा के ग्राम नौलखापा टेक में यह दर्दनाक हादसा हो गया। एएसआई सुनील वाडिवा के मुताबिक बिजेंद्र पिता विनोद युवनाती उम्र 16 साल मुजावर माल उमरेठ में रहता है।
वह अपने परिवार के साथ दादी के घर नौलखापा टेक मढ़ई मेला देखने आया था, तभी शुक्रवार दोपहर को दोस्तों के साथ बकरी चराने गांव के दौरान अपने दोस्तों के साथ पास वाले तालाब में नहाने लगा।
तभी वह नहाते के दौरान गहराई में चल गया और दलदल में फंस गया और डूबने लगा, विजेंद्र को डूबता देख तत्काल मौके पर मौजूद उसके दोस्त भागते भागते गांव की तरफ पहुंंचे तथा उसके परिजनों को इसकी सूचना दी तब तक काफी देर हो चुकी थी, विजेंद्र पानी में डूब चुका था।
एसडीआरएफ की टीम ने निकाला शव
शनिवार को एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तथा उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला, तथा शव को परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद यहां पर मढ़ई मेले की खुशिया मातम में बदल गई।
Source link