Chhattisgarh
KORBA BREAKING: सड़क हादसे में पिता की मौत, बेटा करता रहा इंतजार

कोरबा जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम सुतर्रा गांव में एक सड़क हादसे में बाइक सवार पिता की मौत हो गई। मृतक पाली थाना क्षेत्र का रहने वाला था और अपने बेटे को लेने कटघोरा जा रहा था।
हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि बाइक सवार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया।
बेटा अपने पिता का इंतजार करता रहा, लेकिन जब उसे फोन पर पिता की मौत की जानकारी मिली, तो वह बेहोश हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।
इस हादसे से परिवार में शोक की लहर है और बेटा सदमे में है। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
Follow Us