इंदौर में पूल क्लब में तोड़फोड़ का CCTV: नाबालिगों ने सड़क पर खड़ी गाड़ियां गिराई, तीन आरोपियों पर केस दर्ज

[ad_1]

इंदौर34 मिनट पहले

इंदौर के बाणगंगा इलाके में नाबालिग बदमाशों ने बुधवार रात एक पूल क्लब में जमकर तोड़फोड़ की। बदमाशों ने बाहर निकलने पर इलाके के लोगों को धमकाया और कई गाड़ियों में नुकसान कर फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी में फुटेज में कैद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
TI राजेन्द्र सोनी के मुताबिक जतिन पुत्र जानकीलाल कश्यप निवासी वृंदावन कॉलोनी का बाणगंगा मेन रोड पर पूल क्लब और कैफे है। यहां आयुष,आशीष और उसका साथी सूरज कल रात पहुंचे। तीनों सोफे पर आकर लेट गए। इस पर जतिन ने उन्हें टोका तो वह मारपीट करने लगे। तीनों ने क्लब में रखा पूरा सामान अस्त-व्यस्त कर दिया और बाहर आकर क्लब के अंदर पत्थर फेंकने लगे। शोर सुनकर जब रहवासी उन्हें देखने के लिए बाहर आए तो आरोपियों ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया और बाहर खड़े वाहनों को नुकसान कर फरार हो गए।
रह वासियों के इकट्‌ठा होने पर पहुंची पुलिस
वारदात के बाद काफी संख्या में स्थानीय नेता और रहवासी इकट्‌ठा हो गए। मामले की सूचना मिलने पर टीआई राजेन्द्र सोनी खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करने की बात कही और रहवासियों से पूरी सुरक्षा देने का आश्वासन देते हुए वहां फोर्स भी तैनात करने की बात कही।
सभी नाबालिगों पर अपराध
टीआई के मुताबिक तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले सभी बदमाश नाबालिग हैं। उन पर मल्हारगंज और बाणगंगा थाने में पहले के भी अपराध दर्ज है। पहले भी उन पर कई बार कार्रवाई की जा चुकी है। लेकिन नाबालिग होने के चलते उन्हें फायदा मिल जाता है।
बदमाश ने लगाई थी वाहनों में आग, पुलिस ने तोड़े घर
कुछ दिन पहले बाणगंगा के शिवकंठ नगर में ही बदमाश महेश भाट उर्फ बाबा ने कुछ घरों में तोड़फोड़ करते हुए सड़क पर खड़े वाहनों में आग लगा दी थी। रहवासियों के विरोध करने के बाद पुलिस ने मामले में आरोपी का मकान ढहा दिया था। इस दौरान अवैध गांजा बेचने वाली महिला के घर पर भी बुलडोजर चलाया गया था।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button