Chhattisgarh
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की विभागीय सचिवों के साथ मैराथन बैठक जारी

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में विभागीय सचिवों और विभागाध्यक्षों की मैराथन बैठक जारी है। बैठक में मुख्यमंत्री बजट में प्रावधानित कार्यों की प्रगति और क्रियान्वयन की उच्चस्तरीय समीक्षा कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, बैठक में विभिन्न विभागों के प्रमुख अपने-अपने कार्यों की जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बजट में शामिल योजनाओं और विकास कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि आमजन से जुड़े योजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Follow Us