टीकमगढ़ में किसानों ने किया धरना-प्रदर्शन: भारतीय किसान संघ के बैनर तले रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन, मुआवजे की मांग

[ad_1]

टीकमगढ़25 मिनट पहले

टीकमगढ़ जिले में अतिवृष्टि से नष्ट हुई खरीफ फसलों का मुआवजा दिलाए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। भारतीय किसान संघ के बैनर तले जिले भर से आए किसानों ने अस्पताल चौराहे पर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान खरीफ फसलों का सर्वे कराकर जल्द से जल्द मुआवजा दिलाए जाने की मांग की।

भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष शिवमोहन गिरी ने बताया कि जिले में अतिवृष्टि से खरीफ की शत-प्रतिशत फसल नष्ट हो गई है। फसलें खराब होने से किसान बुरी तरह टूट गया है। जिला प्रशासन ने अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे नहीं कराया है। आज इसी मुद्दे को लेकर 2 घंटे धरना प्रदर्शन किया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर नष्ट फसलों का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की गई है। इसके अलावा फसल बीमा कंपनियों को भी मुआवजा देने के लिए आदेशित करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि आज यह सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया है। अगर जल्द ही प्रशासन ने मुआवजा राशि का वितरण नहीं किया तो भारतीय किसान संघ जिले भर में आंदोलन करेगा। अस्पताल चौराहे पर धरना प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

कलेक्ट्रेट तक निकाली रैली

अस्पताल चौराहे पर 2 घंटे तक धरना देने के बाद किसानों ने कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली। इस दौरान जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार के खिलाफ किसानों की अनदेखी के आरोप लगाकर नारेबाजी की। कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button