Chhattisgarh

Raipur News : ‘डीजे वाले बाबू’ की गाड़ी जब्त…

रायपुर ,30 अप्रैल । देर रात तक कानफोड़ू संगीत बजाने वाले ‘डीजे वाले बाबू’ के खिलाफ पुलिस अब सख्ती बरत रही है। रायपुर की तेलीबांधा थाना पुलिस ने 29 अप्रैल की दरम्यानी रात्रि थाना क्षेत्र के सतनाम चौक में नियमों का उल्लंघन करने वाले डीजी संचालक पर कार्रवाई की है।

बता दें कि ध्वनि प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के परिपालन में रायपुर एसएसपी ने सभी डीजे-धुमाल संचालकों की बैठक लेकर उन्हें इन नियमों से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। नियमों की अवहलेना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं।

इसी तारतम्य में 29 अप्रैल की दरम्यानी रात्रि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत सतनाम चौक में जारी निर्देशों व नियमों का उल्लंघन कर डी.जे. संचालित करते पाए जाने पर संचालक चंद्रहास साहू पिता कृष्ण कुमार साहू उम्र 20 साल निवासी परसदा थाना कुम्हारी दुर्ग के विरूद्ध कोलाहल अधिनियम की धारा 03, 05 के तहत् कार्रवाई करते हुए उसकी गाड़ी जब्त की गई।

Related Articles

Back to top button