Chhattisgarh
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 14 अगस्त को पहुंचेंगे धरमजयगढ़

० हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल के 3 कि.मी. दायरे में ‘नो ड्रोन फ्लाई जोन’ घोषित
रायगढ़, 13 अगस्त 2025/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 14 अगस्त 2025 को रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ प्रवास पर रहेंगे। अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए हेलीपैड स्थल शासकीय कॉलेज ग्राउंड धरमजयगढ़ एवं संपूर्ण कार्यक्रम स्थल के तीन किलोमीटर के आसपास को ‘नो ड्रोन फ्लाई जोन’ घोषित किया गया है।
सुरक्षा कारणों से इस क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि शासकीय कॉलेज ग्राउंड को लैंडिंग एवं उड़ान के लिए अनुमोदित किया गया है और यह क्षेत्र टेक-ऑफ के लिए सुरक्षित एवं उपयुक्त है।
Follow Us