Chhattisgarh

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की चरण पादुका योजना की शुरुआत

भिलाई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज दुर्ग के जामगांव में महिला तेंदूपत्ता संग्राहकों को जूता पहनाकर ‘चरण पादुका योजना’ का पुनः शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के स्वाभिमान और सुरक्षा का सम्मान करते हैं, प्रदेश के 12 लाख 40 हजार से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहकों को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक और गारंटी का लाभ मिलेगा ।

तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों का राज्य की अर्थव्यवस्था और वनोपज आधारित आजीविका में अमूल्य योगदान है। ‘चरण पादुका योजना’ हमारे संकल्प पत्र “मोदी की गारंटी” का वादा था, जिसे हमने पूरा किया है। चरण पादुका योजना के माध्यम से हम तेंदूपत्ता संग्राहकों के उस परिश्रम को नमन कर रहे हैं, जो जंगलों की पगडंडियों से होकर प्रदेश की समृद्धि तक पहुँचता है।

इस योजना के तहत प्रदेश के 12 लाख 40 हजार से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों की महिलाओं को निःशुल्क चरण पादुका प्रदान की जाएगी। यह योजना न केवल उनके स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाई गई है, बल्कि यह उनकी गरिमा और आत्मसम्मान का भी प्रतीक है ।

Related Articles

Back to top button