National

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज वाराणसी के दौरे पर…CM काशीविश्वनाथ मंदिर में पूजा और दर्शन करने पहुंचेंगे

रायपुर/यूपी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। जहां वे मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे। बैठक सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। इससे पहले सीएम साय काशीविश्वनाथ मंदिर में पूजा और दर्शन करने पहुंचेंगे। इसके बाद वे शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सीएम साय दिल्ली में रात्रि विश्राम करेंगे।

कल सीम साय ने किया था ट्वीट
नवा रायपुर में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय सुरक्षा बल, छत्तीसगढ़ पुलिस, बस्तर फाइटर और DRG के वीर जवानों के साथ संवाद किया। उन्होंने जवानों के अदम्य साहस व शौर्य को नमन करते हुए कहा कि जब नक्सलवाद से मुक्ति की विजयगाथा लिखी जाएगी, तब उसमें सुरक्षा बलों का परिश्रम, त्याग और समर्पण स्वर्ण अक्षरों में अंकित होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में देश 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद से पूर्ण मुक्ति की ओर अग्रसर है और यह क्षण आजादी के बाद का सबसे ऐतिहासिक क्षण होगा।

Related Articles

Back to top button