Chhattisgarh
Balco Plant की सुरक्षा में सेंध…BLC बिल्डिंग में घुसे चाेर, फिर दरवाजे काे ताेड़कर कमरे से कुकर-टिफिन किया पार
काेरबा,02 दिसंबर। बालकाे प्लांट में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए सिक्याेरिटी सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे चप्पे-चप्पे पर निगरानी का दावा किया जाता है। लेकिन मंगलवार की रात चाेराें ने बालकाे की सुरक्षा व्यवस्था पर सेंध लगा दिया। दरअसल दाे चाेर प्लांट के चार दीवारी के अंदर आने के बाद बीएलसी बिल्डिंग में घुसे। जहां कमरे के दरवाजा को तोड़कर गिफ्त हेतु रखे 10 नग कुकर एवं 15 नग टिफिन की चाेरी कर ली। जिनकी कीमत करीब 32 हजार रुपए बताई गई है। इसका पता जब बालकाे प्रबंधन काे चला ताे हड़कंप मच गया। बालकाे के जन संपर्क अधिकारी विजय बाजपेई ने चाेरी के बारे में बालकाे सुमन सिंह व चंदन मिश्रा काे बताई। फिर उन्हाेंने बालकाे थाना में रिपाेर्ट लिखाई। पुलिस ने मामले चाेरी का एफआईआर दर्ज कर लिया है।
Follow Us