National

फर्जी लूट का पर्दाफाश, महिला और उसके बॉयफ्रेंड की हुई गिरफ्तारी

भिलाई। पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत महिला से 4 लाख 65 हजार की हुई लूट के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस घटना के बाद लूट की शिकार महिला का बार-बार बयान बदलना और पूछताछ के दौरान भ्रामक जानकारी देते हुए पुलिस को गुमराह करने का प्रयास जरूर किया गया लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर सारे मामले का खुलासा हो चुका है। इस मामले में पुलिस ने महिला और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर इस कथित लूट के रूपये रिकवर कर लिया है। एसपी दुर्ग डाॅ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि आरोपी भावना राठौर पति भूपेंद्र राठौर (28 वर्ष) निवासी ऐरावत परिसर एलआईसी ऑफिस के पास हाउस नम्बर B/202 द्वारा 11 माह रूपये लेने के बाद अब उसे वापस करना था। चूंकि रूपये उसके पास नहीं थे तो फर्जी लूट का प्लान बना उसने अपने मित्र को घटनास्थल से 9 किलोमीटर पूर्व बुलाया और बैग उसे दे दिया और बिना बैग आगे बढ़ लूट की झूठी कहानी को कारित करने का पूरा प्रयास किया। सीसीटीवी फुटेज और सूक्ष्म जांच में चंद घंटे के भीतर ही इस फर्जी वारदात की गुत्थी सुलझा ली गई है।

Related Articles

Back to top button