Chhattisgarh

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीपावली पर हितग्राहियों को उपहार भेंट किया

रायपुर 01 नवंबर 2024।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीपावली के अवसर पर अपने गृह ग्राम बगिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को उपहार भेंट किया। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों से आत्मीयता से मुलाकात की और उनकी सुख-समृद्धि की कामना की।

हितग्राहियों ने भी मुख्यमंत्री को सुख-समृद्धि की कामना के साथ धान की बालियां उपहार में दीं। मुख्यमंत्री ने हितग्राही तिलासो बाई से मिट्टी के दीये और कलश खरीदे। तिलासो बाई को माटी कला बोर्ड से इलेक्ट्रिक चाक भी मिला है, जिससे उनकी आमदनी में इजाफा हुआ है।

इस अवसर पर कलेक्टर रोहित व्यास और पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गरीबों और वंचितों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री आवास योजना और माटी कला बोर्ड की योजनाएं इसी दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।

हितग्राहियों में नवीता पैंकरा, अमृता बाई, रजनी चौहान और कुमारी शशि चौहान भी शामिल थीं। उन्होंने मुख्यमंत्री को अपने आवास और इलेक्ट्रिक चाक मिलने पर आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button