मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गांधी जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना श्महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजनाश् का किया शुभारंभ’’

0.आनी गौठान में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम, प्रथम चरण में 05 गौठानों में शुरू होंगी गोबर पेंट, लेयर बर्ड फार्मिंग, प्लास्टिक बोरी निर्माण, कोसा रीलिंग आदि गतिविधियां’
कोरिया 02 अक्टूबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज गांधी जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना श्महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजनाश् का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों से जिला स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से स्वसहायता समूह की महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क-“रीपा” योजना के लोगो का भी विमोचन किया।
मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित कार्यक्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविंद्र चौबे, वनमंत्री मोहम्मद अकबर, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिल भेंड़िया, संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय ,राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राजेश्री रामसुंदर दास, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल,मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे।
जिले में विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के आनी गौठान में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, कलेक्टर कुलदीप शर्मा, एसपी त्रिलोक बंसल, सीईओ जिला पंचायत कुणाल दुदावत एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, स्वसहायता समूह की महिलाएं, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे। जिले में 5 गौठानों आनी, मझगंवा, घुघरा, सोनहत तथा चिरमी में विकसित किए जाने वाले महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क-“रीपा” शुरू किए जा रहे हैं। जिनमें गोबर पेंट, लेयर बर्ड फार्मिंग, प्लास्टिक बोरी निर्माण, कोसा रीलिंग आदि गतिविधियां शुरू की जा रही हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के चयनित गौठानों को आजीविका के केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए वहां महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क बनाए जा रहे हैं, इन पार्कों को ग्रामीण उत्पादन एवं सेवा केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। चालू वित्तीय वर्ष के बजट में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क के लिए 600 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। प्रथम चरण में 300 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क विकसित किए जा रहे हैं। गौठनों में वर्मीकम्पोस्ट, मुर्गी पालन, बकरी पालन, कृषि उत्पादों और वनोपजों के प्रसंस्करण के कार्य किया जा रहे हैं, इन गतिविधियों में बड़ी संख्या में स्वसहायता समूह की महिलाओं और युवाओं को रोजगार और आय के अवसर मिल रहे हैं।