जनसुनवाई में आवेदन देकर मांग की: किसान बोला- गेहूं भुगतान न मिलने से इतना परेशान की आत्महत्या का मन करता है

[ad_1]
शिवपुरी27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

खनियांधाना के ग्राम भरसूला निवासी ओमकार पुत्र हरप्रसाद लोधी ने जनसुनवाई में आवेदन देकर मांग की है कि उसके गेहूं भुगतान के 12 लाख रुपए विवेक लोधी और वासुदेव लोधी निवासी ग्राम रखौरा से दिलवाए जाएं। उसके 600 क्विंटल गेहूं का लगभग 12 लाख रुपए का भुगतान एक साल से नहीं मिला। भुगतान न मिलने से इतना परेशान हो चुका है कि अब आत्महत्या करने का मन करता है।आरोपियों ने उसे एक लाख रुपए का चैक भी दिया, लेकिन वह चैक बाउंस हो गया। अधिकारियों ने युवक के आवेदन पर कार्रवाई के लिए उसे एसपी ऑफिस मार्क कर दिया।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us