प्रीती मिश्रा ने शहडोल जिले का नाम किया रोशन: पीईबी परीक्षा उत्तीर्ण कर मैरिट सूची के पांचवें स्थान पर बनाई जगह, मिल रही बधाई और शुभकामनाएं

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shahdol
- Made The Fifth Place In The Merit List By Passing The PEB Exam, Getting Congratulations And Best Wishes
शहडोल27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जयसिंहनगर तहसील में गांव गिरुई बड़ी निवासी प्रीती मिश्रा पिता भैयालाल मिश्रा ने पीईबी परीक्षा पास कर पूरे प्रदेश में पांचवा स्थान हासिल किया है। प्रीती ने इस उपलब्धि को पाकर जिले का नाम रोशन किया है। प्रीती की इस उपलब्धि पर दोस्तों और परिजनों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कनाडी़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से 12वीं किया है। उसके बाद पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल से स्नातक की डिग्री ली। उन्होंने इस परीक्षा के लिए घर पर ही कड़ी मेहनत की। इसके साथ ही शारीरिक दक्षता के लिए भी काफी पसीना बहाया है, जिसकी बदौलत उन्हें आज यह सफलता मिली है। बता दें कि, प्रीती के छोटे भाई हरीश मिश्रा भी 2016 से भारतीय वायुसेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us