नपा परिषद का साधारण व्यापक सम्मेलन आयोजित: नवग्रह मेले के आयोजन का लिया निर्णय, करोड़ों के निर्माण कार्य को दी स्वीकृति

[ad_1]

खरगोनएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

नगर पालिका परिषद के साधारण व्यापक सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को नपा कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। नपा सीएमओ प्रियंका पटेल ने बताया कि नवग्रह मेला का आयोजन 25 दिसम्बर से 31 जनवरी 2023 तक आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया। मेला समिति के सभापति वार्ड 31 के पार्षद भागीरथ बड़ोले को नियुक्त किया गया है।

सीएमओ पटेल ने बताया कि बैठक में प्रस्तुत एजेंडे में उल्लेखित विषयों का वाचन किया। जिसमें नपा स्वामित्व की लीज पर आवंटित भवन, भूमि, दुकानों को भू-स्वामी अधिकार के तहत संपरिवर्तन किया जाने, पट्टे पर अंतरित भवन, भूमि, दुकानों की लीज अवधि समाप्त होने पर नवीनीकरण किया जाने, नगरपालिका स्वामित्व की दुकानों की छत लीज पर आवंटित किए जाने, अस्थायी दुकानों को स्थायी लीज में परिवर्तन किए जाने, सम्पत्तिकर वार्षिक भाड़ा मूल्य में कलेक्टर गाइड लाइन अनुसार वृद्धित दरें लागू किए जाने की बात कही।

जल-मल एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सेवाओं के लिए उपभोक्ता प्रभार अधिरोपित किए जाने, अस्थाई दुकानों के किराये में वृद्धि किए जाने, नगर के गायत्री मंदिर के पास राजेन्द्र नगर से हटाए गए परिवारों का व्यवस्थापन किये जाने, शहर में स्थित सिवरेज लाईनों के चेम्बर्स की समय-समय पर सफाई के लिए मशीन क्रय किये जाने हेतु प्राप्त न्यूनतम दर की स्वीकृति प्रदान की गई है। अध्यक्ष छाया अरूण जोशी, उपाध्यक्ष भोलू कर्मा, सांसद प्रतिनिधि कन्हैया कोठाने, विधायक प्रतिनिधि पूर्णा ठाकुर, सभापति लोक निर्माण समिति चंद्रपालसिंह तोमर, सभापति स्वास्थ्य समिति पूजा जितेन्द्र चोपड़ा, सभापति राजस्व समिति महेश वर्मा, सभापति योजना एवं यातायात बेबी मण्डलोई, सभापति सामान्य प्रशासन धीरेन्द्रसिंह चौहान सहित समस्त पार्षदगण उपस्थित रहे।

बावड़ी बस स्टैंड का नाम होगा महाराणा प्रताप चौक

इसी प्रकार शहर के बावड़ी बस स्टैंड पर निर्मित शॉपिंग काम्प्लैक्स में भूतल की कुल 22 दुकान एवं प्रथम तल की कुल 31 दुकानों को 30 वर्ष की लीज अवधि पर नियमानुसार आरक्षण किया जाकर नीलाम किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही नगर में समस्त वार्डो में आवश्यकता अनुसार डामरीकरण, कारपेटिंग कार्य कराए जाने के लिए 3 करोड़ तथा विभिन्न वार्डो में सीमेंट कांक्रीट रोड़ और स्लेब निर्माण के लिए राशि रुपए 2.10 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही नगरपालिका टाउन हॉल का नवीनीकरण कार्य, नगर के विभिन्न चौराहों पर ट्रेफिक सिग्नल कार्य, पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए विद्युत सामग्री क्रय, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहनों लिए प्राप्त न्यूनतम दर की स्वीकृति प्रदान की गई। बस स्टेण्ड पर वाहन विराम शुल्क लागू किये जाने के साथ ही नगर के बावड़ी बस स्टेण्ड का नामकरण महाराणा प्रताप चौक किए जाने संबंधी निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button