भिंड में खाद वितरण में लापरवाह पर सस्पेंड की कार्रवाई: निरीक्षण पर निकले कलेक्टर से ग्रामीणों ने की शिकायत, कलेक्टर ने समिति प्रबंधक से करना चाहा संपर्क, मोबाइल आया स्विच

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- Villagers Complained To The Collector Who Came Out On Inspection, The Collector Wanted To Contact The Committee Manager, The Mobile Switched
भिंड9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

फाइल
भिण्ड जिले में खाद भरपूर होने के बाद किसानों को भटकना पड़ रहा है। विश्वारी गांव के किसान ने कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस से शिकायत की। भिंड कलेक्टर थनूपुरा भ्रमण पर आए थे। इस दौरान ग्रामीणों ने पीड़ा सुनाई। ग्रामीणों की समस्या का तत्काल समाधान किए जाने को लेकर भिंड कलेक्टर ने समिति प्रबंधक को मौके से फोन करके चर्चा करनी चाही। इस दौरान समिति प्रबंधक का मोबाइल स्विच ऑफ आया। इसके बाद कलेक्टर केनिर्देश पर निलंबन की कार्रवाई की गई।बीते रोज कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित विस्वारी के कार्यक्षेत्र ग्राम थनूपुरा का भ्रमण करने आए थे। भ्रमण के दौरान ग्रामीण जन समुदाय द्वारा कलेक्टर को शिकायत की गई कि संस्था के नियमित कृषकों को संस्था के सहायक समिति प्रबंधक द्वारा खाद प्रदाय नहीं किया जा रहा है। शिकायत के आधार पर रामप्रकाश सिंह को तलब करने की कोशिश पर इनका मोबाइल स्विच ऑफ आया। संपर्क न हो पाने के कारण से इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी लहार आरए प्रजापति के माध्यम से भी जानकारी चाहे जाने पर पाया गया कि इनके द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही कर अपने कर्तव्यों के प्रति घोर उपेक्षा की जा रही है। जिस पर कलेक्टर ने निलंबित करने के निर्देश दिए थे।प्रशासक प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित विस्वारी द्वारा रामप्रकाश सिंह सहायक समिति प्रबंधक (स्वतंत्र प्रभार) शाखा मिहोना को संस्था के मूल कर्तव्यों के प्रति लापरवाही पाए जाने से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित दबोहा शाखा बरोही में अटैच किया गया है, साथ ही संस्था विस्वारी का प्रभार शाखा मिहोना में पदस्थ पर्यवेक्षक सुरेन्द्र सिंह गौतम को दिया गया है।
Source link