मेयर ने लाल चौकी फिल्टर प्लांट का लिया जायजा: बंद पड़े प्लांट को जल्द चालू करने के दिए निर्देश, सिंधी कॉलोनी समेत 10 वार्डों को मिल सकेगा पानी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Instructions Given To Start The Closed Plant Soon, Water Will Be Available To 10 Wards Including Sindhi Colony
खंडवाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

मेयर ने लाल चौकी फिल्टर प्लांट का लिया जायजा।
जल व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के लिए महापौर अमृता यादव ने गुरुवार को जल प्रभारी राजेश यादव के साथ अलग-अलग पानी प्लांटों का निरीक्षण किया। वर्षो से बंद पड़े लालचौकी स्थित फिल्टर प्लांट पर पहुंचे और प्लांट अव्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
प्लांट पर एमआईसी सदस्य राजेश यादव ने महापौर अमृता यादव से अनुरोध किया कि यह फिल्टर प्लांट व्यवस्थित रूप से यदि चालू हो जाता है तो सिंधी कालोनी के साथ करीब 10 वार्डो में पानी सप्लाई किया जा सकता है। इस पर महापौर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द ही प्लांट को चालू करने की प्रक्रिया शुरू करें। ताकि इस स्थान से भी जल प्रदाय वार्डो में किया जा सके। इस दौरान परिषद अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, पार्षद विक्की बावरे, सोमनाथ काले, उषा दिनेश पंवार, महेंद्र यादव सहित निगम के अधिकारी मौजूद थे।

Source link