341.17 मीटर पहुंचा बाणसागर बांध का जलस्तर: कलेक्टर ने सीधी, सतना, सिंगरौली जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

[ad_1]
शहडोल2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

शहडोल जिले में बाणसागर बांध के कैचमेंट क्षेत्र में मानसून की सक्रियता से बांध का जलस्तर बढ़ गया है। गुरुवार को बांध का जलस्तर 341.17 मीटर पहुंच गया। बांध में पूर्ण जलभराव 341.64 मीटर से सिर्फ 0.47 मीटर ही बचा है। बांध भरने पर कलेक्टर वंदना वैद्य ने सीमावर्ती जिला सीधी, सतना, सिंगरौली के कलेक्टर को पत्र जारी किया है। इसमें क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने की बात कही है।
कलेक्टर वंदना वैद्य ने एसपी शहडोल, सीधी, सतना, सिंगरौली सहित एसडीएम ब्यौहारी, कार्यपालन यंत्री बाणसागर को भी पत्र जारी किया है। इसमें उन्होंने बाणसागर बांध के भराव को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि गुरुवार तक बाणसागर बांध 341.17 मीटर तक भर गया। इसे देखते हुए मैदानी अमले को अलर्ट रखते हुए, अपने स्तर पर निर्देशित करें। बांध के डूब क्षेत्र के लगे क्षेत्रों में भी आवश्यक अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।

Source link