धार में यूरिया और खाद का वितरण: बोवनी के बीच छोटे किसानों को नकद केंद्र से बांट रहे खाद, इस सप्ताह लगेगी चार रैक

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dhar
- Between Sowing, Small Farmers Are Distributing Fertilizers From The Cash Center, This Week Four Rakes Will Be Set Up
धार29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जिले में यूरिया और खाद की आवक लगातार जारी है। किसानों को नियमित आपूर्ति के लिए सोसाइटी से लेकर नकद काउंटर तक खाद की व्यवस्था की गई है। यहीं कारण है कि सोसाइटियों और नकद विक्रय केंद्रों पर जहां किसानों की लंबी-लंबी कतारें लगती थी, लेकिन इस बार स्थिति कंट्रोल में नजर आ रही है।
कृषि विभाग का कहना है कि लगातार रैक से यूरिया की आपूर्ति हो रही है। ऐसे में दिक्कतें नहीं है। पिछली बार की तुलना में इस बार अब तक खाद का वितरण भी ज्यादा हुआ है। बड़े-छोटे सभी किसानों को यूरिया आवश्यकतानुसार मिल रहा है।
आंकड़ों की माने तो इस बार 76 हजार 342 मीट्रिक टन खाद धार को रबी सीजन के लिए मिला है। जबकि 46 हजार 513 मीट्रिक टन यूरिया का अब तक किसानों को वितरण हो चुका है। वहीं जिले की 110 सोसायटियों और नकद वितरण केंद्रों पर 29 हजार 879 मीट्रिक टन खाद की उपलब्धता है। ऐसे में खाद को लेकर दिक्कतें नहीं है। कुछ सोसायटियों पर पीओएस मशीन पर स्टॉक चढऩे में तकनीकी दिक्कतें आ रही है। इस कारण जरूरी परेशानी आ रही है।
दो रैक से आए 750 मीट्रिक टन
जिले में इस बार गत वर्ष की तुलना में ज्यादा खाद का वितरण हुआ है। साथ ही लगातार आपूर्ति जारी है। इस सप्ताह भी दो रैक से खाद की आपूर्ति होगी। कृषि विभाग के अनुसार रतलाम रैक से 400 मीट्रिक टन खाद जिले को मिल रहा है। जबकि मांगलिया रैक से 350 मीट्रिक टन की आपूर्ति होगी।
कृषि विभाग के उप संचालक जीएस मोहनिया ने बताया कि खाद को लेकर दिक्कतें नहीं है। लगातार रतलाम, इंदौर और मांगलिया रैक से खाद की आपूर्ति हो रही है सोसायटियों और नकद विक्रय केंद्रों से किसानों को खाद का पर्याप्त वितरण हो रहा है। आने वाले दिनों में भी खाद की रैक से आपूर्ति बनी रहेगी। इसलिए जिले में खाद का पर्याप्त स्टॉक है। वही जिला सहकारिता का विभाग के महाप्रबंधक पीएस धनवाल ने भी बता की सोसायटियों से किसानों को खाद दिया जा रहा है वही सभी सोसायटी में किसान को उर्वरक वितरण किया जा रहा है जैसे जैसे रैक के माध्यम से खाद दिया जा रहा है ।
स्टॉक की उपलब्धता
- 7166 मीट्रिक टन यूरिया है उपलब्ध।
- 2693 मीट्रिक टन डीएपी है उपलब्ध।
- 5167 मीट्रिक टन एनपीके है उपलब्ध।
- 13877 मीट्रिक टन सुपर की है उपलब्धता।
- 963 मीट्रिक टन पोषश की है उपलब्धता।
बीते वर्षों की स्थिति
- वर्ष – वितरण
- 2019-20 – 56578
- 2020-21 – 43314
- 2021-22 – 33816
Source link