मुख्यमंत्री ने पंडित मोतीलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन

रायपुर, 06 फरवरी I मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा स्वराज्य पार्टी के संस्थापक पंडित मोतीलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया । इस अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत भी उपस्थित थे । मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि पंडित मोतीलाल नेहरू भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेताओं में से थे। गांधी जी के आव्हान पर उन्होंने वकालत छोड़ दी। आधुनिक जीवन शैली त्याग कर खादी पहनना शुरू किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वाधीनता के लिए पंडित मोतीलाल नेहरू का योगदान हमेशा याद किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button