मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक: मंत्री सिलावट ने कहा- समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे सरकार की योजनाओं का लाभ

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Raisen
  • Minister Silavat Said The Benefits Of The Government’s Schemes Reach The Last Person Of The Society

रायसेनएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अधिकारियों की बैठक ली। - Dainik Bhaskar

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अधिकारियों की बैठक ली।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने जिले में अभियान के तहत आयोजित किए जा रहे शिविरों तथा विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिए। बैठक में उद्यानिकी खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह तथा जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा भी उपस्थित थे।

जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत अब तक आयोजित हुए शिविरों तथा उनके प्राप्त आवेदनों पर चर्चा करते हुए कहा कि शिविरों में प्राप्त हो रहे आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण करते हुए पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जाए। उन्होंने शिविरों की जिला स्तर से लेकर ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर तक मॉनीटरिंग करने के लिए भी कहा। जल संसाधन मंत्री ने कहा कि शिविरों के आयोजन के पूर्व उनका पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाए तथा लोगों को भी योजनाओं की जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ नहीं दिए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

छात्रावासों में आरओ फिल्टर लगवाने के भी निर्देश
श्री सिलावट ने जिले में स्थित अनुसूचित जाति- जनजाति वर्ग के छात्रावासों की जानकारी लेते हुए कहा कि अधिकारी इन छात्रावासों का नियमित निरीक्षण करें तथा सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने छात्रावासों में आरओ फिल्टर लगवाने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिले में संचालित गौशालाओं तथा निर्माणाधीन गौशालाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी गौशालाओं में पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो। इसके अलावा जल संसाधन मंत्री ने अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि प्रकरणों की भी जानकारी लेते हुए प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए।

मंजरे टोलों को दिलाया जाए गांव का दर्जा: प्रभुराम चौधरी
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों तक पहुंचाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने बड़े मंजरे.टोलों को गांव का दर्जा दिलाने के लिए सर्वे कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजनाएं मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजनाएं आयुष्मान कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, ऊर्जा साक्षरता अभियान सहित अन्य योजनाओं की जानकारी लेते हुए दिशा.निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा जिले में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आयोजित किए जा रहे शिविरों तथा विभिन्न योजनाओं की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक विकाश शहवाल, जिला पंचायत सीईओ एलके खरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button