Chhattisgarh

DHAMTARI NEWS : 19 बोरी खाद चोरी, तीन आरोपित पुलिस ने गिरफ्तार

0.दुगली के ग्राम कौहाबाहरा का मामला

धमतरी, 26 सितंबर। पुलिस ने दुगली थाना क्षेत्र के ग्राम काैहाबाहरा के गोदाम से 19 बोरी खाद चोरी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार 19 एवं 20 अगस्त के मध्य ग्राम कौहाबाहरा के बाजार चौक स्थित गोदाम में रखी पांच बोरी डीएपी खाद एवं 14 बोरी सूपर फोस्फट खाद कीमत 13 हजार 220 रुपये को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे। हीरासिंग मरकाम की रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। एसडीओपी नगरी मयंक रणसिंग के नेतृत्व मेंथाना प्रभारी एवं स्टाफ के द्वारा आसपास के तकनीकी साक्ष्यों एवं मूखबिर सूचना के आधार पर एवं संदिग्धों से पूछताछ की गई।

पूछताछ के दौरान संदेही प्रेमशंकर उर्फ गणेश ध्रुव 25 वर्ष, डिगेश्वर उर्फ गोलू सेन 30 दोनों निवासी कौहाबाहरा और ओमप्रकाश उर्फ लोकनाथ मण्डावी 22 वर्ष निवासी कोलियारी थाना दुगली को पकड़कर पूछताछ की। तीनों टूट गए और अपराध स्वीकार किया। इनके कब्जे से दो बाेरी खाद जब्त किया। खाद को पुराना थाना परिसर में फारेस्ट विभाग के बने मकान के कमरा में छिपा रखा था। 12 बोरी खाद को बेचकर तीनों ने पैसा को खर्च दिया। कार्रवाई में उप निरीक्षक रमेश साहू , सउनि डीएन सिन्हा , प्रआर राजेश चन्द्राकर, आरक्षक घनश्याम साहू, मानक साहू का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button