मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान: रीवा में तीर्थ दर्शन योजना के तहत 350 बुजुर्ग तिरुपति रवाना, बैण्ड-बाजा के साथ यात्रियों को चढ़ाने गए सांसद-विधायक

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • 350 Elderly People Left For Tirupati Under The Pilgrimage Scheme In Rewa, MP MLA Went To Offer Passengers With Band baja

रीवा13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
हरी झंडी दिखाते सांसद-विधायक - Dainik Bhaskar

हरी झंडी दिखाते सांसद-विधायक

रीवा जिले के 350 बुजुर्ग तीर्थदर्शन योजना के तहत तिरूपति रवाना हो गए। बताया गया कि जिलेभर में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 17 सितम्बर से प्रारंभ हो गया है। यह अभियान 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा। प्रथम दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना का पुन: शुभारंभ हो गया है। ऐसे में रीवा के 350 बुजुर्ग तिरूपति चले गए।

विशेष ट्रेन को सांसद जनार्दन मिश्रा, पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल और कलेक्टर मनोज पुष्प ने ट्रेन को हरी झण्डी दिखाई। सभी अतिथि रीवा रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर कुशलक्षेम जारी। इसके बाद बैण्ड बाजा और पुष्पहारों के साथ यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए विशेष ट्रेन को विदा किया गया। सभी बुजुर्गों को स्टेशन में चाय-नाश्ता दिया गया।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए सजी ट्रेन

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए सजी ट्रेन

रीवा, सतना और जबलपुर के तीर्थयात्री शामिल
कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि तीर्थदर्शन ट्रेन में रीवा और सतना के साथ जबलपुर के तीर्थयात्री तिरूपति गए है। तीर्थदर्शन ट्रेन 17 सितंबर को रवाना होकर 22 सितम्बर को वापस लौटेगी। यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को भोजन, आवास, नाश्ता, चाय आदि की नि:शुल्क सुविधा दी जा रही है।

परिजन गए चढ़ाने
तीर्थयात्रियों ने तीर्थदर्शन योजना का लाभ देने के लिए सरकार के प्रति आभार प्रगट किया है। ट्रेन के रवाना होते समय कलेक्टर मनोज पुष्प, डिप्टी कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी सहित पुलिस विभाग, रेलवे विभाग व बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के परिजन उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button