मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान: आज जिले की 64 ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे शिविर, पढ़ें कहां होगा कार्यक्रम

[ad_1]
खरगोन11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का शुरुआत जिले में हो गई है। जनसेवा अभियान के अंतर्गत भारत सरकार और मप्र शासन की 33 चयनित योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
इसके लिए जिले में 13 सितंबर से सर्वे दलों द्वारा सर्वे किया गया। मंगलवार को जिले 64 गांव में आयोजित होने वाले शिविरों के लिए सर्वे दल, शिविर प्रभारी, सेक्टर अधिकारी और नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
इसके लिए जिला प्रशासन ने सर्वे दलों को चिन्हित योजनाओं में वंचित रहे पात्र हितग्राहियों का चयन कर उनके आवेदन प्राप्त करने के लिए आदेशित किया गया है।
इन ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे शिविर
सर्वे दलों द्वारा जिले की जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायतों में आज मंगलवार से चिन्हित पात्र हितग्राहियों को पार्टल पर एन्ट्री एवं स्वीकृति कराने एवं लाभ वितरण करने के लिए शिविर आयोजित होंगे।
इनमें जनपद पंचायत कसरावद के ग्राम पंचायत रूपखेड़ा, किरगांव, पथोरा, अमलाथा, खेड़ीबुजुर्ग, साईखेड़ा, डोंगरगांव, सागवी तथा मकुन्दपुरा में शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार जनपद महेश्वर की ग्राम पंचायत बाकानेर, भुदरी, करोली, देवपिपल्या, पिपल्या बुजुर्ग, चोली, सोमाखेड़ी, ईटावदी तथा जलुद में शिविर लगेंगे।
जनपद भगवानपुरा की ग्राम पंचायत आमल्यापानी, मोहनपुरा, सेजला, गलतार, गढ़ी, पिपलझोपा, खापरजामली, धुलकोट तथा भगवानपुरा में शिविर आयोजित होंगे।
जनपद झिरन्या की ग्राम पंचायत पाडल्या, तितरान्या, पिडीजामली, नहालदरी, पुतला, बायखेड़ा, तिनस्या, आभापुरी तथा बेडछा में शिविर लगेंगे। जनपद खरगोन की ग्राम पंचायत बलवाड़ी, पिपराटा, बरूड़, ऊनबुजुर्ग, टेमला, लोनारा तथा ग्राम पंचायत मोठापुरा में शिविर आयोजित होंगे।
जनपद सेगांव की ग्राम पंचायत बिरला, खामखेड़ा, आछलवाड़ी, पनवाड़ा, बनिहार, गंधावड़ में शिविर लगेंगे। जनपद गोगांवां की ग्राम पंचायत ठिबगांव बुजुर्ग, टेमरना, रूपखेड़ा, राजपुरा, मांगरूलखुर्द, पिपरखेड़ा, गोपालपुरा (दानापुर) तथा जनपद पंचायत बड़वाह की ग्राम पंचायत खमकी बारूल, बागदा बुजुर्ग, धनपाड़ा, बडूद, कातोरा, बड़वाह कस्बा, मोगांवां में शिविर आयोजित होंगे।
Source link