मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान: भिंड जिले के नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर लगेंगे शिविर

[ad_1]

भिंड25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जनसेवा अभियान। - Dainik Bhaskar

जनसेवा अभियान।

भिण्ड में प्रदेश स्तर मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से हितग्राहियों को शासन की योजना का शत प्रतिशत दिलाए जाने का जिला स्तर पर लक्ष्य बनाया गया है। भिंड जिले में जनसेवा अभियान के शिविरों को नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर लगाए जाना सुनिश्चित किया गया है।

कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस के निर्देश में भिंड में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का प्रथम शिविर 23 सितम्बर को एवं द्वितीय शिविर 20 अक्टूबर 2022 को नगरीय निकायों के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद भिण्ड के वार्ड क्र.4 डॉ भीमराव अम्बेडकर स्कूल के पास, वार्ड क्र.12 मरघट रोड धर्मपुरी चौडीरोड, वार्ड क्र.20 कालिका गली में कुआ के पास, वार्ड क्र.28 आदर्श स्कूल गीता भवन गली, वार्ड क्र.36 रघुवीर सिंह कुशवाह समाधि स्थल पार्क, नगर पालिका परिषद गोहद के वार्ड क्र.4 शामावि सर्वोदय, वार्ड क्र.10 शाप्रावि बडा बाजार, वार्ड क्र.16 शाप्रावि गोहदी, नगर पालिका परिषद लहार के वार्ड क्र.4 रामलीला मैदान, वार्ड क्र.12 शाला के पास, नगर परिषद गोरमी के वार्ड क्र4 शाउमा विद्यालय, वार्ड क्र.12 आंनगबाडी दीक्षित गली, नगर परिषद मिहोना के वार्ड क्र.4 प्राथमिक विद्यालय खितोली, वार्ड क्र.12 आनंदेश्वर मंदिर प्रांगण, नगर परिषद फूप के वार्ड क्र.4 करियापुरा में महेन्द्र भदौरिया के मकान के सामने, वार्ड क्र.12 श्री चंद्रशेखर हाईस्कूल परिसर में नगर परिषद रौन के वार्ड क्र.4 कुशवाह मोहल्ला, वार्ड क्र.12 हरिजन मोहल्ला, नगर परिषद मौ के वार्ड क्र.4 जाटव धर्मशाला, वार्ड क्र.12 के शंकर मंदिर, नगर परिषद मेहगांव के वार्ड क्र.4, आंगनबाडी केन्द्र, वार्ड क्र.12 आंगनबाडी केन्द्र, नगर परिषद मालनपुर के वार्ड क्र.4 शामावि हरीराम का पुरा, वार्ड क्र.12 शाप्रा विद्यालय, नगर परिषद दबोह के वार्ड क्र.4 चंद्रशेखर नगर, वार्ड क्र.12 रामकृष्ण नगर, नगर परिषद आलमपुर के वार्ड क्र.4 मण्डी कार्यालय पूर्वी भाग, वार्ड क्र.12 शाकमावि, नगर परिषद अकोड़ामें वार्ड क्र.4 पथवरिया माता मंदिर के पास एवं वार्ड क्र.12 में पानी की टंकी के पास शिविर लगेगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button