मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान: स्कूल के गेट पर रखी गुमठियों को हटाने के निर्देश

[ad_1]

नईसरायएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान योजना के तहत तहसील मुख्यालय पर शिविर लगाया गया। इसमें शासन के 14 विभागों की हितग्राही मूलक 33 योजनाओं का लाभ दिए जाने के लिए शिविर लगाया गया। इसमें 110 आवेदन आए। इनमें खाद विभाग के 41 आवेदन, पेंशन के 15, पंचायत से संबंधित 49 के अलावा लाडली लक्ष्मी, राजस्व के आवेदन आए। योजना के हटकर पीएम आवास के 100 आवेदन भी शिविर में आए। शिविर का निरीक्षण करने साढ़े 11 बजे एसडीएम विजय यादव पहुंचे।

शिविर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लेट पहुंची। इस पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने उनका 5 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। इसके बाद एसडीएम श्री यादव ने शासकीय माधव हायर सेकंडरी स्कूल के गेट के पास रखी अस्थाई गुमठियों को हटवाने और बाकी गुमटी धारी दुकानदारों के द्वारा दुकानों के आगे अवैध तरीके से किए टीन शेड को हटवाने के निर्देश तहसीलदार को निर्देश दिया। शिविर में तहसीलदार दीपेश धाकड़, पशुचिकित्सक डॉ. राजेंद्र बाथम, शिविर प्रभारी शक्तिसिंह यादव, सरपंच प्रतिनिधि रामेंद्र रघुवंशी के साथ पंचायत, शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग आदि के कर्मचारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button