Chhattisgarh
मणिपुर के कलाकारों ने नृत्य महोत्सव के भव्य आयोजन की सराहना की
रायपुर, 04 नवम्बर I राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का हिस्सा बनने के बाद आज मणिपुर के कलाकार अपने प्रदेश लौट रहे हैं। देर शाम मणिपुर के कलाकारों की टीम लौटने के लिए रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुँची। इस दौरान बातचीत करते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ में हुए भव्य आयोजन की सराहना की।
मणिपुर के इन कलाकारों ने देशभर के सामने अपनी कला, संस्कृति और प्रतिभा को प्रदर्शित करने मंच मिलने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल से आभार जताया। उन्होंने कहा कि मौक़ा मिला तो वे फिर छत्तीसगढ़ आना चाहेंगे।
Follow Us




