Chhattisgarh

नवविवाहितों को भी महतारी योजना से लाभान्वित करें भाजपा सरकार – नागेंद्र गुप्ता

जांजगीर – चांपा, 26 जुलाई । प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के नाम पर प्रारंभ की गई महतारी वंदन योजना में विवाह करने वाले युवतियों से आवेदन फार्म स्वीकार किए जाने का समर्थन करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पार्षद नागेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री से मांग की है की वर्तमान वर्ष के दौरान विवाह करने वाली युवतियां योजना के लिए पात्र हो गई है।

महतारी वंदन योजना के लिए बनाई गई नियम के अनुसार महिला के लिए विवाहित होना अनिवार्य है जिनका पिछले चार पांच माह में विवाह हुआ है अब वे इस योजना के पात्र हो गए हैं और साथ ही जो महिलाएं फॉर्म भरने में चूक गई थीं उनके लिए भी फिर से आवेदन फॉर्म रक्षाबंधन पर्व के पूर्व भराया जाए जिससे वे भी योजना से लाभान्वित हो सके लेकिन अभी तक साय सरकार द्वारा कोई घोषणा नहीं की गई है उन्होंने आरोप लगाया कि मात्र लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए छत्तीसगढ़ की महिलाओं को लुभाने भाजपा द्वारा योजना का ढिंढोरा पीटा जा रहा था लेकिन अब पात्रता की आड़ में महिलाओं के नाम काटे जा रहे हैं जो महिलाओं के साथ अन्याय हैं।

Related Articles

Back to top button