Chhattisgarh

मुख्यमंत्री के जांजगीर आगमन पर कल युक्तियुक्तकरण से प्रभावित शिक्षकगण अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन…

जांजगीर चांपा, 06 अगस्त । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी युक्तियुक्तकरण निर्देश का उल्लंघन करते हुए जिला जांजगीर-चाम्पा में नियम विरूद्ध युक्तियुक्तकरण किया गया है। जिसमें महिला शिक्षिकों को ज्यादा प्रताडित किया गया है, युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में महिला शिक्षिकाओ के साथ दुर्व्यवहार करते हुए अनुचित कार्यवाही की गई है. विज्ञप्ति जारी कर युक्तिकरण प्रभावित शिक्षको ने बताया कि 7 अगस्त को मुख्यमंत्री के आगमन पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर कचहरी चौक में ज्ञापन सौंपेंगे।

उनका कहना है कि जिले में शिक्षक संवर्ग के अतिशेष चिन्हांकन में कुल 03 विकासखण्डों में अलग नियम एवं 02 विकासखण्डों में अलग नियम बनाया गया है, जिले एवं संभाग स्तर पर शासन के नियम का एकरूपता से पालन नहीं किया गया है। संभाग स्तर पर जिले के साथ भेदभाव करते हुए कोरबा, सांरगढ़, मुंगेली के लिए अलग नियम एवं जांजगीर जिले के लिए समायोजन के संबंध में अलग नियम लागू किया गया है।

जिले में पूर्व मा.शाला में 109 पद रिक्त होने के बाद भी जिले के शिक्षकों को अन्य जिले मुंगेली, सांरगढ़, बिलासपुर भेजा गया है जहां उन्हें उसी विषय में पदस्थापना दी गई है जो पहले से जांजगीर-चाम्पा जिले में रिक्त है।

जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ द्वारा महिला शिक्षिकाओं से कई बार दुर्व्यवहार एवं मानसिक प्रताडना की जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर एवं बीईओ नवागढ़ न्यायालयीन आदेश को भी नहीं मानते एवं अपनी पहुंच मुख्यमंत्री महोदय तक होने का हवाला देते हैं। डीईओ तो इसी जिले से रिटायर होने की बात कहते हैं।

युक्तियुक्तकरण प्रकिया में निराकरण हेतु शासन द्वारा गठित समिति जिला एवं संभाग स्तर पर शिक्षकों के साथ पिछले एक माह से फुटबाल खेलने जैसा व्यवहार किया जा रहा है। कुछ शिक्षकों को पैसे का लेनदेन कर अभ्यावेदन मान्य किया जा रहा है एवं कुछ का उसी नियम में अमान्य किया जा रहा है। कुछ शिक्षकों को पैसे लेकर उनके मूल विद्यालय में कार्यभार ग्रहण भी कराया गया है। जबकि अन्य शिक्षकों का वेतन रोककर प्रताडित किया जा रहा है।

अपनी मांग में उन्होंने कहा है कि उपरोक्त सभी तथ्यों की जानकारी जिला कलेक्टर के साथ ही आयुक्त बिलासपुर, संयुक्त संचालक शिक्षा बिलासपुर, जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर को होने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकाला जा रहा है। अतः न्याय की मांग करते हुए जिला जांजगीर-चाम्पा में नियम विरूद्ध किए गये युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को निरस्त करने की कार्यवाही करते हुए निरंकुश दोषी अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।

Related Articles

Back to top button