मुख्यमंत्री के कड़े तेवर: लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज

रायपुर, 20 मई । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने समीक्षा बैठक में मुंगेली और जीपीएम जिले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता आर.के. मिश्रा को निलंबित करने और जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार शास्त्री को पद से हटाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन का आशय अच्छा शासन होता है और जनता के विश्वास को मजबूत करना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अधिक से अधिक ग्रामीण इलाकों का दौरा करें और पेयजल की समस्या का समाधान करें।
मुख्यमंत्री ने अटल डिजिटल सेवा केंद्र के संचालन को सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए और कहा कि अगले 6 माह में 5000 और अटल सेवा केंद्र खुलेंगे। उन्होंने भूमि की रजिस्ट्री के संबंध में 10 नए क्रांतिकारी कदम उठाने की बात कही और प्रधानमंत्री आवास के अधूरे कामों को बरसात के पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शासकीय योजनाओं के अंतर्गत मजदूरी भुगतान में विलंब नहीं करना चाहिए और लंबित मजदूरी का भुगतान घर जाकर करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व प्रकरण की ज्यादा संख्या में लंबित होने पर अभियान चलाकर निपटारा करने के निर्देश दिए।
बैठक में केन्द्रीय राज्य मंत्री आवास एवं शहरी मामले तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, विधायक धरमलाल कौशिक और पुन्नूलाल मोहले, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडे, मुख्य सचिव अमिताभ जैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री के निर्देश:
- ग्रामीण इलाकों का निरंतर दौरा करें अधिकारी
- पेयजल की समस्या का समाधान करें
- अटल डिजिटल सेवा केंद्र का संचालन सुचारू रूप से करें
- भूमि की रजिस्ट्री के संबंध में नए क्रांतिकारी कदम उठाएं
- प्रधानमंत्री आवास के अधूरे कामों को बरसात के पहले पूर्ण करें
- शासकीय योजनाओं के अंतर्गत मजदूरी भुगतान में विलंब न करें
- राजस्व प्रकरण की ज्यादा संख्या में लंबित होने पर अभियान चलाकर निपटारा करें




