Chhattisgarh

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम समाज के इज्तेमाई निकाह कार्यक्रम में शामिल हुई सरस्वती बंजारे

दुर्ग, 22 मई 2025/ग्राम मंचादुर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम समाज के इज्तेमाई निकाह कार्यक्रम में दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे शामिल हुई। श्रीमती बंजारे ने नवविवाहित जोड़ों को उनके नवजीवन की मंगलकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चन्द्राकर जी एवं पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर जनपद सदस्य श्री डालेश साहू, सरपंच श्री युगल किशोर साहू, उपसरपंच श्री दुष्यंत साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री फत्तेलाल वर्मा, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार साहू, डॉ. रहीम खान, श्री नवाब खान, श्री शरीफ़ भाई, श्री शेख साजिद, श्री रफीक खान, श्री कलीम मोहम्मद, हाजी वाहिद खान सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button